नई दिल्ली, कोरोना के नए वैरिएंट के जोखिमों को भांपते हुए सरकार बेहद सजग है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के मद्देनजर पीएम
ोदी द्वारा शनिवार को स्थिति की समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में वायरस के जाखिमों की बाबत वैश्विक स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में निवारक उपायों को मजबूत करने पर बातचीत हुई। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर रोकथाम और निगरानी उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि बैठक में 'जोखिम' श्रेणी के रूप में चिह्नित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच और उनकी निगरानी को लेकर मंथन हुआ। बैठक में निर्णय हुआ कि नए वैरिएंट को देश में दाखिल होने से रोकने के लिए जीनोमिक निगरानी को मजबूत और तेज किया जाएगा। बैठक में संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों और एसओपी की समीक्षा की गई। साथ ही कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को तेज करने के संबंध में भी चर्चा हुई। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्यों को टीकाकरण भी तेज करने को कहा गया है। नए खतरे को भांपते हुए कई राज्यों ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच के निर्देश दिए हैं। यही नहीं राज्यों को संक्रमित पाए गए यात्रियों के नमूनों की जीनोम जांच भी कराने को कहा गया है ताकि वायरस को देश में दाखिल होने से रोका जा सके। प्रधानमंत्री मोदी भी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने शनिवार को उच्चाधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही जोखिम को देखते हुए अधिकारियों से प्रोएक्टिव रहने को कहा। पीएम मोदी ने जोखिम की श्रेणी में शामिल देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी और दिशानिर्देशों के अनुरूप यात्रियों की जांच की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री ने कोविड रोधी टीके दूसरी खुराक का दायरा बढ़ाने का भी निर्देश दिया और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया।
Comments