राजकीय महाविद्यालय नारनौल में मनाया गया एन सी सी दिवस।

Khoji NCR
2021-11-28 12:13:38

कैडेट्स द्वारा निकली गयी पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता रैली। नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ 16 हरियाणा बटालियन के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नारनौल की एन सी सी इकाई द्वारा एन सी सी दि

स के मौके पर विभिन किर्यों का आयोजन किया गया । एन सी सी दिवस को लेकर कैडेट्स में काफी उत्साह व जोश देखने को मिला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा जी ने एन सी सी दिवस पर सभी को बधाई दी तथा अपने सम्बोधन में कहा की एन सी सी भारत देश का एक बड़ा यूनिफार्म संगठन है जो देश की सेवा एवं तरक्की में अपना अमूल्य योगदान देता है। उन्होंने कहा की महाविधालय की एन सी सी इकाई की साल भर की गतिविधिया कबीले तारीफ है। एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता रैली निकाली जिसमें कैडेट्स ने प्लास्टिक बैन तथा पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया | रैली को प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इसके बाद एन सी सी कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन तथा पोस्ट ऑफिस जैसे सामाजिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। कार्यकर्म का आयोजन एनसीसी अधिकारीयों श्री जयपाल सिंह जी और श्रीमती पलक जी का की देखरेख में किया गया जिसमे 61 कैडेट्स ने भाग लिया| इस मोके पर एनसीसी अधिकारीयों एवं कैडेट्स के अलावा कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है की एन सी सी दिवस हर साल नवम्बर महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।

Comments


Upcoming News