प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को समय पर लागू करने से विकास की रफ्तार बढ़ी है : चौहान।

Khoji NCR
2021-11-28 12:11:12

खोजी/नीलम कौर कालका। सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य गगन सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व केंद्र सरकार की नीतियों को समय पर लागू करने से विकास की रफ्तार बढ़ी है।

जिसमें समाज के हर वर्ग के आर्थिक व सामाजिक जीवन में सुधार आया है। सरकार किसान, मजदूर व गरीब तबके के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहचान पत्र बनाकर उन लोगों की पहचान करने का कार्य शुरू किया जोकि रोजगार व साधनों की कमी से निम्न स्तर का जीवन जीने पर मजबूर रहे। अब सरकार ऐसे लोगों को रोजगार देकर मुख्य धारा में शामिल कर रही है। यही नहीं, गांवों में लालडोरे की भूमि में वर्षों से रह रहे ग्रामीणों को भी सरकार ने मालिकाना हक देकर उन्हें मालिक बनाया ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलसी ओर बिजली विभाग में सुधारों के साथ-साथ नुकसान की भरपाई करने के साथ ही करोड़ों का लाभ हुआ है जिसकी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन नीतियों पर मनोहर लाल की सराहना की है। चौहान ने कहा कि सरकार ने सरकारी नोकरियों में पूरी पारदर्शिता बरती जिससे पात्र लोगों को बिना किसी पर्ची-खर्ची के नौकरी मिली। ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड होने से भी भृष्टाचार पर अंकुश लगा है। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी आम जनता की सुनवाई करने लगे हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान बीमा योजना अनेक कारगर कदम उठाए जिससे देश की उन्नति के साथ राष्ट स्वाभिमान व आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विपक्षी लोगों के पास कहने को कुछ रहा नहीं है इसलिए वे झूठी आलोचनाओं का सहारा लेने लगे हैं।

Comments


Upcoming News