स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी स्कूल टगरा हन्सुवा में बच्चों को विभिन्न बीमारियों बारे किया गया जागरूक।

Khoji NCR
2021-11-27 10:52:05

खोजी/सुभाष कोहली कालका। स्वास्थ्य विभाग कालका द्वारा सरकारी स्कूल टगरा हन्सुवा में स्कूल के बच्चों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीकावायरस जापानी बुखार के साथ-साथ कुष्ठरोग, टीबी और दांतों

बारे बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों को बताया कि सिर्फ दो मिनट ब्रश करें, दिन में एक बार सुबह ओर दूसरी बार रात को खाना खाने के बाद। क्योंकि रात को हमारे दांत ज्यादा खराब होते हैं, रात को हमारा मुंह बंद होता है। इसलिए रात को खाने के बाद ब्रश जरूर करें। टीबी बारे जानकारी देते हुए बताया कि टीबी थूक से फैलती है, एक इंसान से दुसरे इन्सान में। इसकी जांच और इलाज हमारे देश के सभी सरकारी अस्पतालो में मुफ्त है। इसकी पहचान है,15 दिन से ज्यादा खांसी, वजन कम होना, भूख कम लगना, शाम को बुखार होना, रात को पसीना आना आदि, ये सब टीबी के मरीज के लक्षण हैं। कोई भी हमारे देश का नागरिक किसी भी टीबी के मरीज को हस्पताल मे लेकर आएगा, सरकार द्वारा उसको 500 रू दिए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल विनीता, प्राइमरी स्कूल इंचार्ज कृष्ण कुमार और स्वास्थ्य विभाग से हैल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जाटान और सोमपाल मलिक के साथ-साथ स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजुद रहा।

Comments


Upcoming News