क्या आपको भी आते हैं बुरे सपने, इस दिशा में सिर रखकर सोना आज ही छोड़े

Khoji NCR
2020-12-21 08:31:52

पूरी या बेहतर नींद व्यक्ति को तरोताजा रखने का एक अहम जरिया है। सोना एक दैन‍िक द‍िनचर्या है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, अगर किसी गलत दिशा में सिर रखकर सोया जाए तो व्यक्ति के जीवन में परेशानिया

बढ़ जाती हैं। इससे ड‍िप्रेशन, अन‍िद्रा, उन्‍नत‍ि में रुकावटें, दांपत्‍य सुख में कमी, बुरे सपने और भारी धन हान‍ि जैसी समस्याएं होती हैं। वहीं, अगर सही दिशा में सिर रखकर सोया जाए तो व्यक्ति के जीवन में टेंशन खत्म हो जाती है। साथ ही कुबेर जी की कृपा भी बनी रहती है। आइए जानते हैं सोने की दिशाओं के बारे में- सोते समय इन बातों का रखें ध्यान: 1. वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, अगर उतर दिशा में सिर रखकर सोया जाए तो व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं। इस दिशा में अगर सिर रखकर सोया जाए तो व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इससे मन भी काबू में रहता है। अगर सिर दक्षिण दिशा में होता है तो व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं। ऐसे में इस दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए। 2. पश्चिम दिशा में सिर रखकर न सोएं। इस दिशा में सिर रखकर सोने से पैर पूर्व में हो जाते हैं। यह दिशा देवी-देवताओं की होती है। ऐसे में यह दिशा सोने के लिए सही नहीं है। अगर इस दिशा में सिर रखकर सोया जाए तो व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं और बेचैनी होती है। 3. अगर पूर्व दिशा में सोया जाए तो व्यक्ति बुद्धिमान और ज्ञानी होता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आगे बढ़ता है। ऐसे में इस द‍िशा में सोना शुभ होता है। अगर आप व्यवसायी हैं या फिर नौकरीपेशा हैं तो पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए। अगर विद्यार्थी पूर्व दिशा में सिर कर सोते हैं तो उनमें एकाग्रता बढ़ती है। साथ ही श‍िक्षा की द‍िशा में चल रहे सभी प्रयास सफल हो जाते हैं। डिसक्लेमर 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '

Comments


Upcoming News