इन घरेलू और नेचुरल उपायों से भरें पिंपल्स की वजह से चेहरे पर हुए गड्ढे

Khoji NCR
2021-11-22 07:58:13

टीनएज में ही नहीं बड़े होने पर भी पिंपल्स की समस्या होती ही रहती है और इससे सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी परेशान रहते हैं। किसी तरह की छेड़छाड़ न करने पर कुछ समय बाद ये खुद से ही ठीक हो जाते हैं

लेकिन जरा सी छेड़छाड़ से एक तो इनके ठीक होने में बहुत समय लग जाता है और साथ ही साथ ये चेहरे पर निशान व गड्ढे भी छोड़ जाते हैं जो पूरे चेहरे की खूबसूरती खराब कर देते हैं। तो आज हम ऐसे घरेलू, नेचुरल उपायों के बारे में जानेंगे जिनसे इन गड्ढ़ों को भरना है मुमकिन। मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और रोजाना इसे चेहरे पर सूखने तक लगाएं। इसके बाद पानी से धो लें। शहद और नींबू शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे की मालिश करें। 10-15 मिनट रखने के बाद ताजे पानी से चेहरे को धो लें। मेथी दाने मेथी स्किन को खराब होने से बचाती है और त्वचा के अंदर की गंदगी को बाहर निकालती है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच मेथी दाने को उबाल लें। इस पानी को ठंडा कर छान लें। इसे अपने फेस पर लगाएं। रातभर लगाकर रखें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। बेसन, दूध और नींबू दूध और नींबू के रस में आवश्यकतानुसार बेसन मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में एक से दो बार लगाना काफी रहेगा। इससे चेहरे में निखार और कसावट तो आती ही है साथ ही गड्ढे भी भर जाते हैं। एलोवेरा और विटामिन ई रोजाना दिन में दो बार एलोवेरा जेल और विटामिन ई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह उठने के तुरंत बाद धो लें। इससे सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। पिंपल्स के गड्ढे ही नहीं इससे चिकनपॉक्स के गड्ढे भी भर जाते हैं।

Comments


Upcoming News