कालका खेड़ा वाली लेही दंगल कमेटी ने 11वां कुश्ती प्रतियोगिता का किया आयोजन।

Khoji NCR
2021-11-21 10:00:26

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। कालका खेड़ा वाली लेही दंगल कमेटी ने 11वां कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर पंज

ाब राणा एवं हिमाचल के पहलवानों ने भाग लिया। स्टेडियम में दर्शकों के लिए विशेषता बैठने की व्यवस्था की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कमेटी ने कुश्ती दंगल करवा कर सराहनीय काम किया। ब्लॉक समिति के चेयरमैन रामपाल भुम्पल ने कमेटी के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंट किया गया। युवा कमेटी के गुरनाम खतना करनाल सिंह, गुरनाम कलसे, गुरनाम चौधरी, तरसेम चौधरी, किसान मजदूर एकता से ताराचंद बिंदर, जस्सी, विजय, लाभ सिंह आदि ने इस कुश्ती दंगल में अपना सहयोग दिया। भारी संख्या में ग्रामीण वासियों ने कुश्ती के मुकाबले का आनंद लिया। हर पहलवान की खेल को देखकर लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। सेमीफाइनल की कुश्ती बहुत ही सराहनीय कार्यों में एक गिनी जाती है। अंत में फाइनल मुकाबले में धर्मेंद्र पंजाब पुलिस वर्सेस मनजीत का कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें धर्मेंद्र पंजाब पुलिस ने बाजी मार ली। विजेता धर्मेंद्र को रुपये 81000 का नगद पुरस्कार दिया गया और उप विजेता पहलवान को 41000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जो पहलवान ने विजय हासिल की है उनको मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं और किसी कारण उपविजेता नहीं जीत पाए उनको और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी और कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इसी प्रकार वह अपने मां बाप व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News