Alia Bhatt ने अनुष्का रंजन और आदित्य सील के संगीत पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

Khoji NCR
2021-11-21 09:04:44

नई दिल्ली, आलिया भट्ट ने अनुष्का रंजन और आदित्य सील के संगीत पर डांस किया हैl एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किय

ा हैl इसमें आलिया भट्ट को स्टेज पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl उनके अलावा तीन और लड़कियां स्टेज पर रिचा शर्मा के गाने 'छलका रे पानी' पर डांस कर रही हैl आलिया भट्ट और अनुष्का रंजन की दोस्ती काफी फेमस हैl दोनों कई अवसर पर साथ देखी गई हैl दोनों ने मालदीव में वेकेशन भी साथ मनाया हैl अब अनुष्का रंजन आदित्य सील से शादी कर रही हैl आलिया भट्ट फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही हैंl दोनों की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl कोरोना महामारी के चलते उनकी शादी में विलंब हुआ हैl रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो वह आलिया भट्ट से शादी कर चुके होतेl रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। आलिया भट्ट फिल्म एक्ट्रेस हैl आलिया भट्ट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाती हैl आलिया भट्ट ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ कई ऐड में भी नजर आ चुकी हैl इन ऐड को काफी पसंद किया गया थाl

Comments


Upcoming News