रोहतक : वर्ष 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में करीब 20 मिनट के किरदार नवाब से लाइमलाइट में आए जयदीप अहलावत ने पहले ओटीटी (ओवर द टॉप) फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम
किया। पाताल लोक वेब सीरीज के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल) ड्रामा अवार्ड से नवाजा गया। उनके साथ केके मेनन, अरशद वारसी, मनोज वाजपेयी व अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार को पछाड़ते हुए रोहतक के खरखड़ा गांव निवासी जयदीप अहलावत ने प्रदेश का नाम मनोरंजन जगत में ऊंचा किया। पाताल लोक को बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड भी मिला है। 15 मई 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक को फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा था। जयदीप के साथ फिल्म में गुल पनाग, इश्वास सिंह, नीरज काबी, अभिषेक बैनर्जी, राजेश शर्मा वेब सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में थे। नौ एपिसोड की क्राइम थ्रिलर में जयदीप अहलावत ने एक पुलिसकर्मी हाथी राम का किरदार निभाया जोकि एक पत्रकार पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यात्राएं करता है। एमडीयू से किया है एमए अंग्रेजी जयदीप अहलावत ने वर्ष 2005 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अंग्रेजी विभाग से एमए किया है। मॉडल स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। जाट कालेज से ग्रेजुएट हैं। कालेज के दौरान वह यूथ फेस्टीवल भाग लेते थे। पुणे के एफटीटीआइ (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से जयदीप ने वर्ष 2008 में उन्होंने एक्टिग में ग्रेजुएशन किया। अवार्ड जीतने पर यह कहा द ब्लैक लेडी अभी घर पर है। इसके लिए फिल्मफेयर का बहुत-बहुत धन्यवाद। पाताल लोक की पूरी टीम का शुक्रिया, उनके बिना यह संभव नहीं था। हाथी राम के किरदार और पाताल लोक को मिले प्यार के लिए दर्शकों का आभार। वर्जन एमडीयू के विद्यार्थी का इस तरह के बड़े अवार्ड से नवाजा जाना विवि के लिए गर्व की बात है। जयदीप को पूरा विश्वविद्यालय परिवार बधाई देता है। - सुनित मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग व निदेशक जनसंपर्क, एमडीयू, रोहतक।
Comments