Bigg Boss 15: उमर रियाज को काफी पसंद करती हैं देवोलीना भाटाचार्जी, प्यार का रिश्ता बनाने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Khoji NCR
2021-11-21 08:58:10

नई दिल्ली, । छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं। शनिवार को बिग बॉस 15 का वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास रहा। इस एपोसिड में तीन नए कंटेस्टेंट की एंट्री ह

ुई, जिनमें बिग बॉस 13 की दो एक्स कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और देवोलीना भाटाचार्जी का नाम शामिल है। शनिवार को इन दोनों अभिनेत्री ने बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेट्स के तौर पर एंट्री ली । वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्म अंतिम की स्टारकास्ट भी पहुंची थी। इस दौरान फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर ने भी हिस्सा लिया। बिग बॉस 15 में महेश मांजरेकर ने देवोलीना भाटाचार्जी के लिए कहा कि वह घर में घुसते ही विशाल कोटियान के प्यार में पड़ जाएंगी। महेश मांजरेकर के इस बयान पर देवोलीना भाटाचार्जी कहती हैं कि वह कभी भी विशाल के प्यार में नहीं पड़ेंगीं। अभिनेत्री कहती हैं कि वह किसी भी परिस्थिति और हालत में विशाल के प्यार में नहीं पड़ेंगीं। इसके बाद महेश मांजरेकर देवोलीना भाटाचार्जी से आगे कहते हैं कि वह करण कुंद्रा के प्यार में पड़ सकती हैं। इस पर 'साथ निभाना साथिया' की अभिनेत्री कहती हैं कि करण कुंद्रा पहले से ही किसी के प्यार में हैं। वह कहती हैं, 'करण को तो पहले से प्यार हो चुका है सर, अभी मैं उससे प्यार करके क्या करूंगी।' इसके बाद महेश मांजरेकर देवोलीना भाटाचार्जी से पूछते हैं कि क्या वह उमर रियाज के साथ प्यार का रिश्ता बनाना चाहेंगी ? इस सवाल पर अभिनेत्री स्वीकार करती हैं कि उन्हें उमर रियाज काफी पसंद हैं। वह कहती हैं, 'हां मुझे पसंद है उमर वैसे तो, प्यार की बात नहीं कर सकती लेकिन मैं उन्हें पसंद करती हूं। वह अच्छे इंसान हैं।' इसके अलावा देवोलीना भाटाचार्जी और भी ढेर सारी सवालों के जवाब दिए। आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के घर में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। इस बार के वीकेंड का वार कुछ चौंकाने वाली घटनाओं को लेकर आया। शो की लगातार घटती टीआरपी के बीच उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को यह ट्विस्ट एंड टर्न पसंद आएंगे। पिछले काफी दिनों से चर्चा थी कि घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी। इस बार घर में मीडिया की एंट्री हुई और साथ ही घरवालों की जबरदस्त ग्रिलिंग भी हुई। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस बार घर में आए मीडियावालों के हाथ में कुछ पावर हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद कुछ और एलिमिनेशन देखने को मिल सकते हैं।

Comments


Upcoming News