सोनीपत : मुख्यमंत्री के दौरे के चलते शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जाएगी। दौरे के दौरान कच्चे क्वार्टर सहित शहर के कई क्षेत्रों में रूट डायवर्ट किया गया ह
। मुख्यमंत्री के संबंधित क्षेत्र में पहुंचने से 30 मिनट पहने वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। भीड़ और अतिक्रमण के नियंत्रण के लिए सीएम के कार्यक्रम वाले क्षेत्र में 30 राइडर्स लगातार निगरानी करेंगे। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नगर निगम चुनाव के चलते सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल शहर में होंगे। उनका शहर में करीब 24 स्थानों पर कार्यक्रम पर है। वह प्रत्येक स्थान पर पांच से दस मिनट तक रुकेंगे। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली हैं। प्रत्येक स्थान तक मुख्यमंत्री के जाने, उनके रुकने और वहां से निकलने तक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। मुख्यमंत्री के आने से 30 मिनट पहले उस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी और मुख्यमंत्री के निकलने के 10 मिनट बाद ही वाहन निकल सकेंगे। सुरक्षा के चलते कुछ दुकानों को भी बंद रखा जा सकता है। कच्चे क्वार्टर रहेगा सबसे अधिक प्रभावित : यों तो शहर के ज्यादातर हिस्सों में वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कच्चे क्वार्टर क्षेत्र, सुभाष चौक, गीताभवन चौक, मामा भांजा चौक, सिक्का कालोनी और बहालगढ़ रोड रहेंगे। सुभाष चौक और गीताभवन चौक से कच्चे क्वार्टर की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी। चार डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा : सीएम की सुरक्षा व शहर में व्यवस्था संभालने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इसका जिम्मा चार डीएसपी को सौंपा गया है। डीएसपी के निर्देशन में 350 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने रविवार दोपहर मुख्यमंत्री के आगमन वाले स्थानों, मुख्यमंत्री को लाने और ले जाने वाले रूटों और वाहनों को रोककर निकाले जाने के वैकल्पिक रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने साथी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विरोध पर रहेगी खास नजर : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का सबसे प्रबल आंदोलन जिले के कुंडली क्षेत्र में है। किसानों का जमावड़ा राई और बहालगढ़ तक हैं। वहां से मात्र आठ किमी की दूरी पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। ऐसे में पुलिस की नजर किसानों और असामाजिक तत्वों पर भी रहेगी। पुलिस की तैयारी हैं कि बहालगढ़ और नरेला रोड पर खास सावधानी बरती जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिन क्षेत्रों में कार्यक्रम होगा, उस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। लोगों को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। सुभाष चौक और गीताभवन चौक से कच्चे क्वार्टर की ओर के रास्तों को दोपहर में बंद रखा जाएगा।
Comments