कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, एक आतंकी ढेर, इस हफ्ते यह तीसरी मुठभेड़

Khoji NCR
2021-11-20 08:52:26

श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के अशमुजी इलाके में आज शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ की शुरूआत में ही सुरक्षाबलाें ने एक आतंकी को मार गिरा

ा है। फिलहाल आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। फिल्हाल गोलीबारी जारी है। जिला कुलगाम में चार दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने यहां पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी के जवान मौके पर पहुंच गए। इलाके में पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी। वहीं आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अभी भी मुठभेड़ स्थल पर एक आतंकी के छिपे होने की संभावना है। आतंकी के एक मकान मेंं छिपे होने की बात कही जा रही है। सुरक्षाबल आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कह रहे हैं परंतु जवाब में वह गोलीबारी जारी रखे हुए है। दोनों ही आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 17 नवंबर को सुरक्षाबलों ने जिला कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में द रजिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादियों में जिला कमांडर अशफाक सिकंदर लोन निवासी कपरान और इरफान लोन निवासी शोपियां शामिल थे। उसी दिन इसी जिले के पाेम्बे इलाके में सुरक्षाबलोें और आतंकवादियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ हुई और यहां आतंकवादियों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें शाकिर नाजर निवासी पोनीपोरा, सुमेर नाजर निवासी कानीपोरा और असलम डार निवासी रेडवानी शामिल थे।

Comments


Upcoming News