दूसरे T20I मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम

Khoji NCR
2021-11-19 08:23:38

नई दिल्ली, रांची के जेएससीए स्टेडियम में आज यानी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला होना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना च

ाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड की निगाहें टी20 सीरीज में वापसी पर होंगी। ऐसे में इस मैच मे भारत और न्यूजीलैंड की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये जान लीजिए। भारत की बात करें कम से कम एक बदलाव कप्तान रोहित शर्मा को टीम में करना होगा, क्योंकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चोट लगी थी। ऐसे में उनके स्थान पर भारतीय टीम को किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका देना होगा। हालांकि, सिराज को रिप्लेस करने के लिए भारत के पास हर्षल पटेल और आवेश खान के रूप में दो विकल्प हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी कि किसे मौका दिया जाए। इसके अलावा बाकी टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान या हर्षल पटेल। वहीं, पहला टी20 मैच हार चुकी न्यूजीलैंड की बात करें तो टिम साउथी की कप्तानी वाली कीवी टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। स्पिनर ईश सोढ़ी के स्थान पर टाड एश्ले को देखा जा सकता है, जबकि लाकी फर्ग्यूसन के स्थान पर एडम मिल्ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, फर्ग्युसन तभी बाहर जाएंगे, जब वे अनफिट हों। अगर वे फिट हैं तो निश्चित रूप से वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टाड एश्ले, लाकी फर्ग्युसन और ट्रेंस बोल्ट।

Comments


Upcoming News