मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसे नैतिक मूल्यों का निर्वहन करना पड़ता है : विपिन शर्मा.

Khoji NCR
2021-11-18 11:31:26

नैतिक मूल्यों में सत्य, अहिंसा, परोपकार का समावेश होना जरुरी : योजना के राज्य नोडल अधिकारी विपिन शर्मा सतनाली एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव,)÷ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से गतदिवस

दुवंशी शिक्षा निकेतन सतनाली में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्याार्थी एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं योजना के राज्य नोडल अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसे नैतिक मूल्यों का निर्वहन करना पड़ता है। उन्होंंने कहा कि मनुष्य के मुख्य नैतिक मूल्यों में सत्य, अहिंसा, परोपकार का समावेश होना चाहिए जिससे अच्छे परिवार, समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सकें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस वृक्ष की जड़े जितनी अधिक गहराई में जाती हैं, उतना ही वह ऊपर की ओर भी बढ़ता है। यदि आप भी जीवन में ऊंचे उठना चाहते हैं, तो आपको भी नम्रता, सभ्यता, सरलता, सच्चाई, कृतज्ञता आदि गुणों को धारण करना होगा। आज समाज में चारों ओर हिंसा, अलगाव आंदोलन, असमानता व अत्याचार, अपमान, अवसाद सभी कुरितियां फैली हुई हंै जो कि नैतिक पतन की वजह से ही ज्यादा फल-फूल रही हैं। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों के लिए बच्चों को जागरूक करना अत्यन्त आवश्यक है जिस वजह से उनका बचपन से ही नैतिक चरित्र निर्माण हो सकें। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा का मूल उदद्ेश्य आदर्श मानव निर्माण करना है। अत: अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ज्ञानवान के साथ चरित्रवान भी बने तथा कामयाब इंसान होने के साथ-साथ अच्छा इंसान भी बने। उन्होंने कहा कि अपना चरित्र उज्जवल व निर्मल रखें तथा अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण करें एवं राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा रखें जो कि नैतिक मूल्यों की श्रेणी में ही आता है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने भी बच्चों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें तथा अपने अच्छे चरित्र का निर्माण करें। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार, स्कूल, समाज में अपने बुजुर्गों व अध्यापकों का सम्मान करें। प्राचार्य धर्मेन्द्र यादव ने बच्चोंं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को सफल एवं अच्छा बनाने के लिए दृढ़ निश्चय, कार्य में एकाग्रता और कठोर परिश्रम करें जो कि सफलता की कुंजी है इससे बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन कर्ण सिंह, डीन कमल सिंह, तीरन्दाजी प्रशिक्षक सुरेन्द्र शर्मा तथा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था। फोटो:- नैतिक मुल्यों की शिक्षा के बारे में जानकारी देते विपिन कुमार शर्मा भूल सुधार 16 नवंबर को पंचायत भवन में आयोजित जन परिवेदना समिति की बैठक वाली खबर में प्लाट से संबंधित मामले में गांव खेड़ा व डाकखाना बवानियां के दिलबाग सिंह की जगह गलती से गांव बवानिया के दिलबाग सिंह लिखा गया। कृप्या भूल सुधार करने का कष्टï करें

Comments


Upcoming News