प्रीति जिंटा के घर आई खुशखबरी, 46 की उम्र में सेरोगेसी के जरिए बनीं जुड़वा बच्चों की मां

Khoji NCR
2021-11-18 08:42:41

नई दिल्ली, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को एक गुड न्यूज दी है। प्रीति को घर में खुशखबरी आई है, वो सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। 46 साल की एक्ट्रेस न

ट्विटर पर बच्चों के नामों का भी खुलासा किया है। ट्वीट में प्रीति ने अपने पति जीन गुडइनफ संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है। 'सबको मेरा नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ एक बड़ी खबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इस समय कृतज्ञता और प्यार से भर गए हैं। हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं।' आगे उन्होंने कहा, 'हम अपने जीवन के इस नए फेज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारी सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार- जीन, प्रीति, जय और जिया जीन गुडइनफ के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है, जहां वो अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी अपनी इस डिंपल स्माइल एक्ट्रेस के हर अपडेट का इंतजार रहता है। प्रीति ने इसी साल अगस्त में बॉलीवुड में 23 शानदार साल पूरे किए। इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर को याद करते हुए उन्होंने लिखा, 'फिल्मों के 23 साल अगर आपको रेनबो का पीछा करने की आदत है तो बारिश में भीगने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि बिना बारिश के जीवन बिना छांव के सूरज की तरह है। आज मैं फिल्मों में 23 साल का जश्न मना रहा हूं और मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैं उन सभी लोगों के बारे में सोचकर थोड़ी अभिभूत हूं जिन्होंने मेरे सफर में साथ दिया है।'

Comments


Upcoming News