गर्मी ही नहीं सर्दियों के लिए भी कंफर्टेबल बॉटम वेयर है प्लाजो, ऐसे करें इसे स्टाइल

Khoji NCR
2021-11-18 08:35:56

प्लाजो का फैशन हाल-फिलहाल का नहीं है बल्कि पुराने समय में भी ये काफी पॉपुलर बॉटम वेयर था। बस अब अब इसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं। प्लीटेड, स्ट्रेट कट, ट्राउजर जैसे कई स्टाइल

अवेबेल हैं जिन्हें आप सही टॉप वेयर के साथ टीमअप कर पा सकती हैं स्टाइलिश लुक। प्लाजो की सबसे अच्छी बात कि आप इन्हें ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ वेस्टर्न वेयर की तरह भी कैरी कर सकती हैं। तो आइए देर किए बिना पहले जानते हैं ये कितने तरह के होते हैं और साथ ही इनका स्टाइल गाइड। 1. प्लीटेड प्लाजो जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि इसमें प्लीट्स बनी होती हैं जो इसका लुक अलग बनाती हैं। कैजुअल आउटिंग से लेकर फॉर्मल लुक में भी इसे कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ या शर्ट को इन करके इसके साथ पहना जा सकता है। 2. स्ट्रेट कट प्लाजो प्लाजो का सबसे सिंपल स्टाइल है, जो बेशक कम पहना जाता है लेकिन फिर भी फैशन से आउट नहीं हुआ है। शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ते के साथ ये अच्छे लगते हैं। बहुत ज्यारा घेर नहीं होता जिसकी वजह से ये ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। पहले कभी प्लाजो नहीं पहना है तो इस तरह के प्लाजो को चुनना बेस्ट डिसीजन रहेगा। 3. ट्राउजर प्लाजो इस तरह के प्लाजो को आप आसानी से ट्राउजर्स से रिप्लेस कर सकती हैं क्योंकि इनका लुक बिल्कुल ट्राउजर जैसा ही आता है। बोरिंग फॉर्मल लुक में स्टाइल ऐड करना है तो इस प्लाजो का चुनाव करें। आप चाहें तो इसे फॉर्मल शर्ट के साथ पहनें या फिर जॉर्जेट व शिफॉन के रफल्स टॉप के साथ, हर एक के साथ इनका कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगेगा। लेकिन अगर प्रिंटेड ट्राउजर प्लाजो पहनने वाली हैं तो लुक को बैलेंस करने के लिए प्लेन टॉप और साथ में ब्लेज़र भी पहनें। ओवरऑल लुक बहुत ही अच्छा लगेगा।

Comments


Upcoming News