लापरवाह और कामचोर अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, एसीआर में भी दर्ज किए जा सकते है रिमार्कस, एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रुप से लेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारि
ों की बैठक, थानेसर नप ने बिना मास्क के किए 104 चालान, सैम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयार करे शैडयूल कुरुक्षेत्र : उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस वेव टू को रोकने के लिए माईक्रो प्लान तैयार करना होगा। इस माईक्रो प्लान के तहत ही स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कुरुक्षेत्र जिले में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कार्य करना होगा। इस जिले में सैम्पलिंग की दर को बहुत अधिक बढ़ाना होगा और मृत्युदर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सजग होकर काम करना होगा। इस कार्य में जो भी अधिकारी और कर्मचारी कामचोरी अैर लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एसीआर में भी रिमार्कस दर्ज किए जा सकते है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने एसडीएम थानेसर अखिल पिलानी, एसडीएम शाहबाद डा. किरण सिंह, एसडीएम पिहोवा व लाडवा सोनू राम व सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह के साथ-साथ सभी एसएमओ से कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों की फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वैव टू को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को गम्भीरता और मुस्तैदी के साथ काम करना होगा और अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी करनी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में रोजाना 2 हजार के आसपास कोरोना के सैम्पल लिए जाए और गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त लोगों का डाटा एकत्रित करके उन्हे समय रहते उपचार दिया जाए। इस कार्य को करने के लिए नगर पार्षदों, सरपंचों-पंचों की मदद ली जाए ताकि अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित किए जा सके। सभी एसडीएम कंटेनमेंट जोन का नियमित रुप से निरीक्षण करे और नियमित रुप से एसएमओ के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक करे ताकि कमियों को समय रहते पूरा किया जा सके और लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पीएचसी, सीएचसी, एलएनजेपी और मोबाईल टीमों द्वारा नियमित रुप से कोरोना के सैम्पल लिए जाए। इतना ही लोगों को कोरोना के प्रति बचाव के लिए जागरुक भी किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को ओर अधिक बल दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी एसएमओ और एमओ को एक सैनिक के रुप में कार्य करना होगा और कुरुक्षेत्र जिले को कोरोना वेव टू से किसी भी कीमत पर बचाना होगा। सभी अधिकारी मिलकर इस कार्य को करेंगे। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के सैम्पल कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सहयोग करे ताकि कुरुक्षेत्र को कोरोना
Comments