जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो गई हो, वे संबंधित बूथ पर जाकर बनवाएं अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड : एस फुलिया।

Khoji NCR
2021-11-17 10:02:11

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में डिविजनल कमिशनर अंबाला-कम-इलैक्ट्रोल रो

आब्र्जरवर रेणु एस फुलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वीप नोडल ऑफिसर, ईआरओ और एईआरओ और कांग्रेस, बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व सीपीएम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से फोटो मतदाता युक्त सूचियों के संबंध में सुझाव मांगे और उनसे अपील भी की। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र पंचकूला व कालका के 18 वर्ष से उपर आयु के युवाओं की ज्यादा से ज्यादा फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाने को कहा। सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने रोल आब्जर्वर को आश्वासन दिया कि वे ईआरओ और एईआरओ के साथ मिलकर पूरा सहयोग देंगे। एस फुलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि मान कर आगामी 30 नवंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक 02-पंचकूला व 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं और प्राप्त दावे और आपत्तियों का आगामी 20 दिसंबर, 2021 तक निदान करवा सकते हैं। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी मतदाता को अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चैक करना हो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट www.ceoharyana.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार 27 व 28 नवंबर को विशेष फोटोयुक्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। सभी बूथ स्तर अधिकारी अपने मतदान बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावें व आपत्तियां प्राप्त करेंगे और निर्धारित अवधि तक प्राप्त दावें व आपत्तियों का 20 दिसंबर 2021 तक निदान करेंगे। उन्होंने सभी ईआरओ व एईआरओ को सभी बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंनेे जिला पंचकूला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो गई हो, वे जरूरी दस्तावेज संबंधित बूथ पर ले जाकर अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाएं और अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करें। बैैठक में एडीसी-कम-नोडल ऑफिसर स्वीप मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम कम इआरओ ऋचा राठी, एसडीएम कम इआरओ कालका ममता शर्मा, तहसीलदार-कम-एइआरओ पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला, एईआरओ महेश, ईश्वर सिंह, आनंद रावल उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News