हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) की मासिक बैठक हुई सम्पन्न, दिसम्बर में होगा ’’हिम मिलन’’-2021 का आयोजन।

Khoji NCR
2021-11-17 10:00:59

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका की मासिक बैठक प्रधान नरेश धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभा का वार्षिक उत्सव ’’हिम मिलन’’-2021 करने बारे में विचार-विमर्ष

किया गया। सर्व सम्मति से तय किया गया कि हिम-मिलन दिसम्बर 2021 में करवाया जाएगा। हिम मिलन की तिथि, वैन्यू बुक होने पर तय की जाएगी। इस बार नए साल के कलैण्डर सभा के सदस्यों को वितरित किए जाएंगे जो कि कोविड के कारण पिछली बार नहीं छपाये जा सके थे। कलैण्डर का खर्चा सभा के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, प्रधान नरेश धीमान, महासचिव सी.एस. राणा, उपाध्यक्ष जगबीर ठाकुर तथा कोशाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर द्वारा वहन करने का जिम्मा लिया गया है। कलैण्डर नए वर्ष जनवरी-2022 की पहली मासिक बैठक तक वितरित कर दिए जाएंगे। बैठक में प्रधान नरेश धीमान, महासचिव सी.एस.राणा, उपाध्यक्ष जगबीर सिंह ठाकुर, सचिव प्रेम लता, कोशाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर तथा सुपर कमेटी सदस्य सुभद्रा रोच व ग्रुप लीडर खेड़ा सीता राम रेखा बाली शामिल रहे। सभा के महासचिव सी.एस.राणा ने बताया कि सभा की बैठक "हिम मिलन" के संदर्भ में हर सप्ताह रविवार को हुआ करेगी।

Comments


Upcoming News