पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्तान के एविएशन स्टाफ को देगा ट्रेनिंग

Khoji NCR
2021-11-17 09:39:22

काबुल, पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्तान के एविएशन स्टाफ को ट्रेनिंग देगा। अफगान दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, अग्निशमन (firefighting), वायु पूर्वानुमान और हवाईअड्डा प्रबंधन क

क्षेत्रों में अफगानिस्तान के एविएशन स्टाफ को पेशेवर ट्रेनिंग प्रदान करेगा। खामा प्रेस ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मोटाकी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय समझौता हुआ था। दोनों देश काबुल और इस्लामाबाद के बीच हर हफ्ते दस उड़ानें संचालित करने पर भी सहमत हुए हैं। दो उड़ान बड़े विमानों द्वारा और बाकी उड़ानें छोटे विमानों द्वारा की जाएंगी। इस दौरान सीटों की संख्या 1,000 से बढ़ाकर 1,500 की जाएगी और विमान पाकिस्तान के किसी भी हवाई अड्डे से काबुल, मजार-ए-शरीफ और कंधार के लिए उड़ान भरने में सक्षम होंगे। इस बीच, अफगानिस्तान के विमानों को भी इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर के हवाई अड्डों के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

Comments


Upcoming News