हफ्ते में 2-3 किलो वज़न कम करना चाहते हैं तो इन 5 लो कैलोरी फूड का करें सेवन

Khoji NCR
2021-11-17 09:32:39

नई दिल्ली, बढ़ता वज़न ना सिर्फ पर्सनालिटी को खराब करता है बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। वज़न को कंट्रोल करने के लिए जितना वर्कआउट जरूरी है, उतना ही डाइट पर कंट्रोल भी जरूरी है। वज़न कंट

रोल करने के लिए कैलोरी पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। किसी भी पुरूष की कैलोरी की दैनिक आवश्यकता 1,200 से 1,600 कैलोरी है, जबकि महिलाओं की 1,000 से 1,200 कैलोरी है। जिन लोगों को वज़न कंट्रोल करना है वो 800 कैलोरी का ही सेवन करें। लो कैलोरी डाइट कम समय में आपका वज़न कम कर सकती है। लो कैलोरी फूड लिस्ट में आप ऐसे फलों और सब्जियों का चुनाव करें जिनसे आपको कम कैलोरी मिले और आप हेल्दी भी रहें। लो कैलोरी डाइट से आप हफ्ते में आसानी से 2-3 किलो वज़न को कम कर सकते हैं। आइए हम आपको कुछ लो कैलोरी फूड के बारे में बताते हैं जिनका सेवन करके आप अपने वज़न को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। वज़न कम करने वाले लो कैलोरी फूड केल को करें डाइट में शामिल: वजन कम करना चाहते है तो केल को डाइट में शामिल करें। केल में कम कैलोरी और उच्च पानी की मात्रा पाई जाती है जो वजन कम करने में मदद कर सकती हैं। पौष्टिक तत्वों से भरपूर केल इम्यूनिटी को इम्प्रूव करती है, साथ ही पाचन और दिल की सेहत का भी ध्यान रखती है। सेब का करें सेवन: रोज़ाना एक सेब का सेवन ना सिर्फ आपको बीमारियों से महफूज़ रखेगा बल्कि आपका वज़न भी कंट्रोल करेगा। कम कैलोरी के 100 ग्राम सेब में 50 कैलोरी होती है। सेब में मौजूद पेक्टिन फाइबर से हमारी बॉडी फैट को कम करती है। सेब में फाइबर होने के कारण यह हमारे पेट को लंबे समय के लिए भरा रखता है, जिससे हमें जल्दी भूख नहीं लगती है, और वज़न कंट्रोल रहता है। लो कैलोरी खीरा सेहत के लिए बेहत फायदेमंद है, यह वज़न को कंट्रोल करता है, साथ ही बॉडी में पानी की कमी को भी पूरा करता है। 100 ग्राम खीरा में सिर्फ 16 कैलोरी होती है। इसमें मिनल्स, विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर में पानी की मात्रा को सामान्य रखने में मदद करते हैं। अंडा वज़न करेगा कम प्रोटीन से भरपूर अंडा में बेहद कम कैलोरी होती है जो वज़न को कम करने के लिए बेहतरीन डाइट है। अंडा खाकर आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहेगा और आप ओवर इटिंग नहीं करेंगे तो वज़न भी कम होगा। अजवाइन का करें सेवन: अजवायन में फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी और फोलेट पाया जाता है जो वजन कंट्रोल करता है, साथ ही इम्यूनिटी इम्प्रूव करता है। इसे खाने से पाचन ठीक रहता है। 100 ग्राम अजवायन में 16 कैलोरी होती है। अजवाइन का इस्तेमाल आप खाने में या सौंफ की तरह भून कर कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News