एसवाईएल नहर का पानी सूखे खेतों में लाकर रहेंगे-भाजपा नेताओं ने लिया संकल्प

Khoji NCR
2020-12-20 11:02:32

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह, श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन, अग्रवालसभा के

ूर्व प्रधान व नगरपरिषद चेयरमैन रहे एडवोकेट राजकुमार गोयल, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर अलीपुरिया, सोहना मार्किटकमेटी चेयरमैन रहे सुक्की खटाना रिठौजिया, सरपंच सुरज्ञान सिंह, यशबीर राघव भौंड़सिया, जिलापार्षद प्रतिनिधि बलराज भड़ाना, एडवोकेट नरेश सैनी, चौधरी योगेन्द्र फौगाट घंघौला, जिलापार्षद प्रीति चौहान के प्रतिनिधि मांगेराम चौहान, गांव नंगली से बलबीर गब्दा, चौधरी सुरेन्द्र तंवर रामगढ़, चौधरी धर्मपाल जोहलाका, योगी राघव खेड़लिया, महेश खटाना का कहना है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों की पुरानी मांग है। पंजाब को उनके हिस्से का पानी देना चाहिए। अब वह अपना हक लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों को सम्मान और सुरक्षा देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश के प्रत्येक वर्ग के लिए आगे बढक़र काम किया है। देश के किसानों की खुशहाली और उनकी समृद्धि के लिए नए किसान कानून पारित कर केंद्र सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का काम किया है। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के माध्यम से कुछ राजनैतिक दल किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। देश के सभी किसान इस कृषि कानून से सहमत है। उपरोक्त भाजपा नेताओं ने पंजाब से अपने हक का पानी लेने के लिए एक दिवसीय उपवास में क्षेत्र के लोगों के बढ़-चढक़र हिस्सा लेने पर खुशी जताई और कहा कि वह गांव-गांव जाकर उपवास में शामिल होने वालों का आभार व्यक्त करेंगे। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब को चाहिए कि वह हरियाणा के हक का पानी हरियाणा को दे। जिसके लिए अदालत ने भी आदेश दिया हुआ है। फिर भी पंजाब हरियाणा को उसका हक का पानी देने की बजाय तानाशाही दिखा रहा है। समाजसेवी राकेश जैन ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है, भारत नित नए आयाम छू रहा है, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, जातिवाद, घोटालों पर प्रभावी तरीके से रोक लगी है और भाजपा का जनाधार दिनोंदिन तेजी से बढ़ रहा है। जिससे जाहिर है कि देश में लगातारी तीसरी बार केन्द्र में स्पष्ट बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार आई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य में सडक़ों का जाल फैला दिया है। दक्षिणी हरियाणा में एक नई क्रांति आई है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर अलीपुरिया, सोहना मार्किटकमेटी चेयरमैन रहे सुक्की खटाना रिठौजिया, सरपंच सुरज्ञान सिंह, यशबीर राघव भौंड़सिया, जिलापार्षद प्रतिनिधि बलराज भड़ाना, एडवोकेट नरेश सैनी, चौधरी योगेन्द्र फौगाट घंघौला, जिलापार्षद प्रीति चौहान के प्रतिनिधि मांगेराम चौहान, गांव नंगली से बलबीर गब्दा, चौधरी सुरेन्द्र तंवर रामगढ़, चौधरी धर्मपाल जोहलाका, योगी राघव खेड़लिया, महेश खटाना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित के किए जा रहे कार्यों की बदौलत दिखा दिया है कि भाजपा सभी वर्गों को एक समान लेकर उनका विकास करने में यकीन रखती है। छत्तीस बिरादरियों को सम्मान देने वाली भाजपा में दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश की जनता का रूझान बढ़ रहा है। मेवात जैसे जिले से प्रतिदिन हजारों लोग भाजपा की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के कराए जा रहे विकास कार्यों को देख भाजपा से जुड़ रहे है। उन्होने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से मौजूद लोगों को अवगत कराते हुए की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सभी वर्गों का समान विकास किया है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का सभी पात्रों, गरीबों, असहाय लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता जन संपर्क के दौरान लोगों को जागरूक बना रहे है। भाजपा नेता नरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्रप्रताप आर्य, महाशय ज्ञानचंद आर्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सतर्कता एवं निगरानी कमेटी के मैंबर मास्टर गंगादान डागर,

Comments


Upcoming News