'अंतिम' में महिमा मकवाना के साथ इंटिमेट और किसिंग सीन करते हुए घबारा गए थे सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा, सताने लगा था ये डर

Khoji NCR
2021-11-14 08:02:34

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर चर्चा में हैं। यह दोनों सितारे इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। 'अंति

म: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान और आयुष शर्मा के अलावा अभिनेत्री महिमा मकवाना मुख्य भूमिका में हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में आयुष शर्मा ने माहिका मकवाना के साथ कई बोल्ड, किसिंग और इंटिमेट सीन किए हैं। अभिनेत्री के साथ इंटिमेट सीन करने को लेकर अब आयुष शर्मा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि माहिका मकवाना के साथ इंटिमेट और किसिंग सीन करने हुए वह काफी असहज हो गए थे। आयुष शर्मा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट जूम डिजिटल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर ढेर सारी बातें कीं। आयुष शर्मा ने इस दौरान बताया कि फिल्म 'होने लगा' गाने में महिमा मकवाना के साथ रोमांटिक सीन्स करते समय काफी असहज हो गए थे। उस वक्त अभिनेता के दिमाग में अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर हजारों ख्याल आ रहे थे। जिसके चलते वह महिमा मकवाना के साथ फिल्म में रोमांस करते वक्त काफी घबारए हुए थे। आयुष शर्मा ने कहा, 'मुझे याद है कि जब हम 'होने लगा' गाने की शूटिंग कर रहे थे तो मैं एकदम पागल सा हो गया था। मैं सोच रहा था कि यह ऑनस्क्रीन कुछ और न दिखे। मेरी पत्नी देख रही है। मेरे बच्चे देख रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है। उस वक्त दिमाग में हजारों ख्याल आ रहे थे।' इतना ही नहीं आयुष शर्मा ने बताया है कि वह फिल्म में कोई भी किसिंग सीन करने से निर्देशक महेश मांजरेकर को मना भी कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, महेश मांजरेकर ने मुझे बुलाया और कहा कि फिल्म में एक किसिंग सीन की जरूरत है। मैंने उनसे कहा कि मैं किसिंग सीन नहीं कर सकता। लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म में इसकी जरूरत है। तब मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि सर प्लीज मेरे साथ ऐसा मत करिए। यह एक गैंगस्टर फिल्म है और इसलिए लव स्टोरी के चक्कर में नहीं पड़ते। मैं उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। बच्चे की तरह मैं महिमा मकवाना के पास भी गया और उनसे कहा कि वह भी बोल दें कि वह ऐसे सीन करने में असहज हैं।'

Comments


Upcoming News