सेमीफाइनल में कैच छूटने पर हुए बवाल को लेकर हसन अली ने दिया जवाब

Khoji NCR
2021-11-14 07:43:49

नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को हारकर बाहर होना पड़ा। लगातार पांच लीग मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंची टीम को आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया। आखिरी ओवर में

बाउंड्री पर हसन अली के कैच मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। यह कैच निर्णायक साबित हुआ और अगली तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर वेड ने आस्ट्रेलिया को जीत दिलाइ। कैच छूटने को कप्तान बाबर आजम ने भी मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से ही लगातार लोगों का गुस्सा हसन अली पर उतर रहा है। निराश फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा उतारा। कैमरे पर भी हार के बाद फैंस हसन को लेकर बुरा भला बोलते नजर आए। अब इस वाकये पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहली बार खुद सामने आकर अपनी बात कही है। हसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे पता है आप सभी बेहद दुखी हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो पाया लेकिन जितना इस बात से जितना मैं निराश हूं शायद आप उतना नहीं होंगे। आप मेरे मुझसे अपनी उम्मीदें रखना बंद मत करना।" पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मैथ्यू वेट की आखिर में खेली गई 17 गेंद पर 41 रन की तेज पारी के दम पर 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने आगे लिखा, "मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लिए जितना संभव हो उतना उच्च स्तर पर अच्छे से अच्छा पर दर्शन करूं। इसके लिए मैंने और कड़ी मेहनत करने के लिए वापस लौट चुका हूं। इस एक दर्द ने मुझे और भी ज्यादा मजबूत बनाया है। आप सभी के संदेश, ट्वीट, पोस्ट, काल और दुआओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।"

Comments


Upcoming News