ऐसा रहा है आस्ट्रेलिया का अब तक का सफर, एक बार रह चुका है उप-विजेता

Khoji NCR
2021-11-14 07:41:47

नई दिल्ली, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पहली बार खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड की चुनौतियों का सामना रविवार को दुबई में करना है। आस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक एक बार भी टी2

0 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। हालांकि ये दूसरा मौका है जब वो फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2010 में कंगारू टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। इस साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था और फाइनल में आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाते हुए इस मुकाबले को जीतकर टाइटल अपने नाम किया था। वहीं साल 2007 में जब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद ये टीम साल 2009 में राउंड वन यानी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2012 में भी कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी। फिर साल 2014 और फिर 2014 में ये टीम राउंड टू से आगे नहीं बढ़ पाई थी। कंगारू टीम की बात करें तो इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 21 मैचों में जीत मिली है जबकि 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड की बात करें तो ये टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है। ये टीम साल 2007 और फिर 2016 में सेमीफाइनल में जरूर पहुंची थी। कीवी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 36 मैच खेले हैं जिसमें 20 में जीत और 14 में उसे हार मिली है तो वहीं दो मैच टाई रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप के अब तक के विनर की बात करें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (दो बार) और श्रीलंका की टीम शामिल हैं।

Comments


Upcoming News