मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने गड्ढ़ों वाली रोड की जल्द मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से की मुलाकात।

Khoji NCR
2021-11-13 11:15:33

खोजी/सुभाष कोहली कालका। पिंजौर-कालका मेन रोड पर प्रतिदिन निकलने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को सड़क के गड्ढ़ों से बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में पिंजौर की कामधेनु गोशाला म

ं गोपाष्टमी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा मल्लाह चौक से लेकर गोशाला तक खराब सड़क को ठीक करवा दिया गया। परंतु पिंजौर-कालका रोड की सुध तक नहीं ली गई। जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री को पिंजौर मेन बाजार से होकर कालका काली माता मंदिर भी जाना चाहिए, ताकि इस रोड का भी सुधार हो सके। इस जनसमस्या को गम्भीरता से लेते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.) इकाई हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें रघुवंश मल्होत्रा, गुलशन राय, नरेंद्र डोगरा, घनश्याम दास चौधरी, चन्द्रकान्त शर्मा, विपिन गग्गी शामिल थे, पीडब्ल्यूडी के जेई राज कुमार शर्मा से मुलाकात कर जनसमस्या के शीघ्र समाधान के लिए गुहार लगाई गई। जेई ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पिंजौर-कालका रोड के गड्ढ़ों को भी ठीक करवा दिया जाएगा। इसके अलावा रोड पर बनाये गए स्पीड ब्रेकर्स पर भी पेंट करवाया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को दूर से दिखाई दे सकें, साथ ही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

Comments


Upcoming News