कोविड-19 के अलावा अब डेंगू के प्रकोप से भी जूझ रहा पाकिस्‍तान, इस्‍लामाबाद के बाद पंजाब में भी बढ़े मामले

Khoji NCR
2021-11-13 10:09:28

लाहौर, पाकिस्तान में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों में 277 मामलों और चार मौतों के साथ डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा

ही है। एआरवाई न्यूज ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि इस मौसम में प्रांत में डेंगू बुखार से मरने वालों की संख्या 90 हो गई है, लाहौर में दो और गुजरांवाला और अटक में एक-एक मौत हुई है। प्रांतीय स्वास्थ्य सचिव इमरान सिकंदर बलूच ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अकेले लाहौर में 225 नए मामले सामने आए हैं। इस सीजन में अब तक सूबे में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 20,835 हो गई है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में इस खराब मौसम के दौरान डेंगू बुखार के 15,380 मामले सामने आए हैं। सचिव ने कहा, 'डेंगू बुखार के कुल 1854 रोगियों का वर्तमान में प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से 1215 लाहौर में हैं।' इसके अलावा, इस्लामाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू बुखार के 23 और मामले दर्ज किए गए हैं, एआरवाई न्यूज ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) का हवाला देते हुए बताया। डीएचओ ने कहा कि बीमारी के 11 मामले ग्रामीण इलाकों और 12 शहरी इलाकों में सामने आए हैं। इस्लामाबाद में मच्छर से होने वाली बीमारी से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कहता हैकि डेंगू एक मच्छर से निकले वाला वायरल संक्रमण है जो गर्म, उष्णकटिबंधीय जलवायु में आम है और अक्सर बारिश के मौसम में चरम पर होता है।

Comments


Upcoming News