हरियाणा की इंजीनियर बेटी हैं पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की पत्नी Samiya Arzoo, जानिए, कैसे मिले और कहां हुई दोनों की शादी

Khoji NCR
2021-11-13 09:34:43

नई दिल्ली, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आइसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से हारकर बाहर होने के बाद से ही फैंस का अलग रूप नजर आ रहा है। ग्रुप मैच में लगातार जीत हासिल करने के बाद जिस टीम की लोग तारीफ कर

े नहीं थक रहे थे उसी टीम के खिलाड़ी हसन अली को धमकियां मिल रही है। इस मैच के बाद हसन की भारतीय मूल की पत्नी का नाम अचानक सामने आया है। पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया। लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान अकेली टीम बनीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और उसके दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस हार के पीछे की वजह हसन अली को ठहराया जा रहा है। आखिरी ओवर में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। मैच में हार के बाद से पाकिस्तान में उनको धमकियां मिल रही है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के शादी करने वाली Samiya Arzoo हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं। पिता का नाम लियाकत अली है जो हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं। हरियाणा की रहने वाली सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से पूरी की उनका परिवार यहां लगभग डेढ दशक से रह रहा है। पेशे से सामिया एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। कब हुई हसन और सामिया की मुलाकात जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल मुकाबला खेलने विदेशी दौरे पर जाने वाले हसन और सामिया को एक दोस्त ने मिलवाया था। दोनों को एक करीबी दोस्त ने दो साल पहले दुबई मिलवाया थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती गहरी हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। कहां हुई दोनों की शादी हसन ने एक इंटरव्यू में बताया था मैंने अपने भाई और भाभी से मिलकर इस बारे में दोनों से बात की थी। भाई को यह बताया कि मैं सामिया से शादी करना चाहता हूं और उनके परिवार को भी इस बात को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। 2019 में दुबई में एक भव्य समारोह में हसन की सामिया के साथ शादी हुई थी। इस वक्त सामिया अमीरात एयरलाइंस के साथ एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं।

Comments


Upcoming News