भिवानी : आठ माह बाद सोमवार को महाविद्यालय खुले और विद्यार्थी एक दूसरे से मिले तो उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। भले ही पहले दिन हाजिरी बहुत कम रही पर महाविद्यालयों में चहल पहल से रौनक द
िखाई दी। महाविद्यालय स्टाफ में भी खुश दिखा। महाविद्यालय खुलने से पहले पूरी इमारत को सैनिटाइज किया गया। शारीरिक दूरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय दो पारियों में खोलने का निर्णय लिया गया है। आनलाइन फीस जमा कराने की तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाने के कारण भी विद्यार्थियों में महाविद्यालय में आने को लेकर असमंजस रहा। भैयादूज पर्व पर महिला महाविद्यालयों में हाजिरी कम रही। मंगलवार से नियमित रूप से कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। कोरोना संक्रमण के दौर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि कोरेाना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं और उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए स्पेशल गाइड लाइन भी जारी की गई हैं। ऐसे में महाविद्यालयों में इनकी पालना सुनिश्चत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालयों की इमारतों को किया सैनिटाइज महाविद्यालय खुलने से पहले इमारतों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा कक्षाओं के बीच में गैप होने पर भी क्लास रूम को सैनिटाइज किया जाएगा। महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। हैंडवास करने के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा विद्यार्थियों का महाविद्यालयों में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिग भी की गई। पहले दिन 10 से 20 फीसदी रही हाजिरी महाविद्यालयों में पहले दिन दिखी चहल पहल दिखी। महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में पहले दिन 10 से 20 फीसदी ही हाजिरी रही। भैया दूज पर्व के चलते महिला महाविद्यालयों में हाजिरी अपेक्षाकृत कम रही। वैश्य महाविद्यालय में भी पहले दिन हाजिरी कम रही। महाविद्यालय प्रांगण में बच्चे टोलियों में बैठ आपस बतियाते नजर आए। आखिर वे कई माह बाद मिले तो यह सब देखने को मिला। कक्षा लगने का यह है समय निर्धारित पहली पारी : सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक दूसरी पारी : दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक सुबह की पारी में कला संकाय की कक्षाएं लगेंगी। कक्षा लगाने के लिए ये वार किए हैं तय कक्षा निर्धारित समय प्रथम वर्ष सोमवार और मंगलवार द्वितीय वर्ष बुधवार और बृहस्पतिवार तृतीय वर्ष शुक्रवार और शनिवार पीजी कक्षाएं शुक्रवार और शनिवार को लगेंगी। दो पारियों में लगेंगी कक्षाएं, रखी जाएगी सावधानी दो पारियों में महाविद्यालय लगने शुरू हो गए हैं। पहले दिन 20 फीसदी के आस पास ही हाजिरी रही है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महाविद्यालय में पूरे प्रबंध किए गए हैं। बिल्डिग को सैनिटाइज कराया गया है। शारीरिक दूरी की पालना सुनिश्चित की गई है। महाविद्यालय आने वालों की थर्मल स्कैनिग की जा रही है।
Comments