सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए हवन-यज्ञ आयोजित हुआ। राममंदिर के समीप समाजसेवी सतीश झांब की सरपरस्ती में मौजूद लोगों ने हवन में
आहूतियां डालते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम के संयोजक व युवा पंजाबी नेता विनीत रतड़ा के मुताबिक हवन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। हवन में शामिल होने वाले लोगों के पहले साबुन व पानी से हाथ धुलवाए गए और फिर सैनेटाइज करने के बाद लोगों को मुंह पर मास्क होने पर ही आयोजन स्थल पर प्रवेश दिया गया। हवन में जतिन कामरान, सन्नी राजपाल, राजेश रतड़ा, अंकित मेहंदीरत्ता, लवली जुनेजा, मोहित कामरान, दीपू राजपाल, विपिन मेहंदीरत्ता, मोहित खटटर के अलावा आमंत्रित लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। तत्पश्चात युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ यहां पर गांव नंगली स्थित नंगली गौशाला में आए और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए गांव सांपकीनंगली स्थित श्री सत्य सनातन गौशाला में आकर यहां पल रहे गौधन को अपने हाथों से हरा चारा और गुड़ खिलाया और प्रभु से प्रार्थना की कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा ने बताया कि मौजूद युवाओं ने प्रभु से प्रार्थना की कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज जल्द से जल्द स्वस्थ हो, इसके लिए उन्होने हवन में शामिल होकर गौशाला में पल रहे गौधन को गुड़ व हरा चारा खिलाया है।
Comments