पारदर्शिता, विकास व हर्ष। जनसेवा के 7 वर्ष की थीम को लेकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग चलाएगा विशेष प्रचार अभियान

Khoji NCR
2021-11-09 11:12:26

नारनौल 8 नवंबर।विपिन कुमार पारदर्शिता, विकास व हर्ष। जनसेवा के 7 वर्ष की थीम को लेकर आज से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक माह तक

विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने विभाग की भजन मंडलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर जिला के सभी गांव को एक माह के अंदर अंदर कवर किया जाएगा। इस दौरान विभाग की भजन मंडलिया लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी। इसके लिए विभाग की मंडलियों को विशेष हिदायतें दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक तक सरकार की योजनाओं व सेवाओं की पूरी जानकारी पहुंचे। वैसे तो विभाग लगातार अपने प्रचार कार्यों में लगा रहता है लेकिन महानिदेशक के निर्देश अनुसार इस एक माह तक विशेष अभियान चलाकर गांवों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम के अलावा विभाग की भजन मंडली के माध्यम से लोक गायकी के जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सही जानकारी पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोक गायकी के प्रति आज भी लोगों का रुझान है तथा उन्हें आसान तरीके से सरकार की योजनाएं समझाई जा सकती हैं।

Comments


Upcoming News