KBC 13: हाउस वाइफ गीता सिंह गौड़ ने जीते 1 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन के शो को मिला तीसरा करोड़पति

Khoji NCR
2021-11-08 08:18:46

नई दिल्ली, । मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 (कौन बनेगा करोड़पति 13) में कंटेस्टेंट्स ढेर सारे रुपये जीतते हैं, लेकिन बहुत कम कंटेस्टेंट्स होते हैं जो केबीसी 13 में करोड़ों रुपये जीतने में

ामयाब होते हैं। अब तक केबीसी 13 को दो करोड़पति कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, लेकिन अब जल्द ही शो को तीसरा करोड़पति मिलने वाला है। इस करोड़पति का नाम गीता सिंह गौड़ है। गीता सिंह गौड़ एक हाउस वाइफ हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो में पहुंचकर 1 करोड़ रुपये जीते हैं। इस बात की जानकारी सोनी टीवी चैनल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 13 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में गीता सिंह गौड़ अपने संघर्ष के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो प्रोमो में गीता सिंह गौड़ केबीसी 13 की हॉट सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह 53 साल की एक हाउस वाइफ हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी बच्चों की परवरिश में खर्च कर दी, लेकिन अब उन्होंने अपने सेकंड इनिंग शुरू करने का फैसला किया है और अपनी जिदंगी को अपनी तरह जीने की कोशिश करेंगी। वीडियो प्रोमो के आखिरी में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन अपनी जोरदार आवाज में गीता सिंह गौड़ के केबीसी 13 में 1 करोड़ रुपये जीतने की घोषणा करते हैं। सोशल मीडिया पर केबीसी 13 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। शो के दर्शक इस वीडियो प्रोमो को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर गीता सिंह गौड़ के खेल की तारीफ भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में केबीसी 13 के सेट पर फिल्म सूर्यवंशी की स्टारकास्ट रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ पहुंचीं। शो में पहुंचकर इन सितारों मे अमिताभ बच्चन के साथ केसीबी 13 का गेम खेला और काफी मस्ती भी की। अमिताभ बच्चन ने इन दोनों कलाकारों से ढेर सारे सवाल किए। रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ केबीसी 13 में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

Comments


Upcoming News