नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। लेकिन फिल्म से भी ज्यादा चर्चा में है इसका एक गाना जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी ही। हाला
ंकि ये गाना पुराना है, लेकिन कटरीना और अक्षय के साथ इस गाने का जिस तरह से रीमेक किया है वो फैंस को दिवाना बना रहा है। जी हां, आपने एकदम सही समझा हम बात कर रहे हैं सूर्यवंशी के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ की जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। ये गाना 1994 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के बेहद चर्चित सॉन्ग का रीमेक वर्जन है। रवीना टंडन का टिप-टिप बरसा पानी इस दौरान के सबसे सेंशुअस सॉन्ग में से एक है जिसे लोग आज भी नहीं भूले हैं। अब रवीना के बाद कटरीना ने अपनी हॉटनेस से लोगों को दिलों पर छाप छोड़ दी है। इस गाने में कटरीना साड़ी में काफी हॉट लगी हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच कटरीना ने गाने की मेकिंग का एक छोटा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो बारिश में अकेले डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में कटरीना कैफ उसी गोल्डन साड़ी में दिख रही हैं जिस साड़ी में गाना फिल्माया गया है। वीडियों में एक्ट्रेस अपनी साड़ी के पल्लू हाथ में लिए हिर स्टैप करती दिख रही हैं वहीं बैकग्राउंड में कोरियोग्राफर फराह ख़ान आवाज़ सुनाई दे रही हैं जो उन्हें कटरीना को निर्देशित कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कटरीना ने ही कैप्शन में ये जानकारी दी है कि ये आवाज़ फराह ख़ान की है। कटरीना के वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा और फराह ख़ान ने भी कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है। आपको बता दें ‘सूर्यवंशी’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया। इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नज़र आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। पूर्वानुमानों के हिसाब से ओपनिंग वीकेंड में सूर्यवंशी ने 80 करोड़ के आसपास जमा किए हैं।
Comments