भगोड़े नीरव मोदी के भाई पर अमेरिका में केस, 19 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

Khoji NCR
2020-12-20 09:11:19

न्यूयॉर्क, । भगोड़े नीरव मोदी (Fugitive Nirav Modi) के छोटे भाई नेहल मोदी (Nehal Modi) पर अमेरिका में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। दुनिया भर की सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक ने नेहल पर गलत तरीके से 2.6 मिलियन डॉलर (19 कर

ोड़ से अधिक) मूल्य के हीरे हासिल करने का आरोप लगाया है। 41 वर्षीय नेहल पर सुप्रीम कोर्ट में 'फर्स्ट डिग्री में बड़ी चोरी' का आरोप लगा है। नेहल मोदी को अब न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। न्यूयॉर्क राज्य के कानूनों के तहत फर्स्ट डिग्री में बड़ी चोरी के अपराध से मतलब 1 मिलियन डॉलर से अधिक की चोरी है, जिसमें अधिकतम सजा 25 साल की जेल है। वहीं, नेहल के खिलाफ केस लड़ रहे मेनहट्टन डिस्ट्रिक्ट के प्रोसीक्यूटर सीवाई वेंश ने कहा है कि नेहल मोदी ने 2015 में एलएलडी डायमंड्स यूएसए से संपर्क किया था। उन्होंने झूठा प्रजेंटेशन करने के लिए एलएलडी डायमंड्स यूएसए से 19 करोड़ मूल्य के हीरे लिए। प्रोसीक्यूशन ने कहा कि मार्च 2015 में मोदी ने पहली बार कंपनी से उसे लगभग 8 लाख डॉलर मूल्य के हीरे देने के लिए कहा और दावा किया कि वह उन्हें कॉस्टको होलसेल कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी को संभावित बिक्री के लिए दिखाएगा।

Comments


Upcoming News