भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांढी ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।

Khoji NCR
2021-08-29 11:49:23

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 29 अगस्त, दादरी वासियों ने टीवी पर सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुना। वही भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांढी ने अपने कार्यालय

ें कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान दिया है। इस दौरान किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांढी ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी नीतियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग तक जन कल्याण कारी नीतियों को पहुंचाना ही हम सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है। इसके लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा तत्पर रहे। मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साथियों जब खेल-कूद की बात होती है, तो स्वाभाविक है हमारे सामने पूरी युवा पीढ़ी नजर आती है और जब युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं तो कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। युवा का मन बदल चुका है, आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर के करना चाहता है। आज का युवा बने-बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है, वो नए रास्ते बनाना चाहता है, अननोन जगह पर कदम रखना चाहता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देखते हैं, अभी कुछ समय पहले ही भारत ने अपने स्पेस सैक्टर को ओपन किया और देखते ही देखते युवा पीढ़ी ने उस मौके को पकड़ लिया और इसका लाभ उठाने के लिए कॉलेजों के छात्र और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले नौजवान बढ़-चढ़ करके आगे आए हैं, मुझे पक्का भरोसा है कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या ऐसे सैटेलाईटस की होगी, जो हमारे युवाओं ने, हमारे छात्रों ने, हमारे कॉलेज ने, हमारी यूनिवर्सिटीस ने, लैब में काम करने वाले छात्रों ने बनाए होंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज छोटे-छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप क्लचर का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं। अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश में खिलौनों की चर्चा हो रही थी। देखते ही देखते जब हमारे युवाओं के ध्यान में ये विषय आया उन्होंने भी मन में ठान लिया कि दुनिया में भारत के खिलौनों की पहचान कैसे बने? खिलौने कैसे बनाना, खिलौने की विविधता क्या हो, खिलौनों में टैक्नोलॉजी क्या हो, चाईल्ड साइक्लोजि के अनुरूप खिलौने कैसे हो? आज हमारे देश का युवा उसकी ओर ध्यान केंद्रित कर रहा है, कुछ कंट्रीब्यूट करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अब देश में खेल, खेल-कूद, स्पोटर््स, स्पोटर््स मैन स्परीट अब रुकना नहीं है। इस मौमेंटम को पारिवारिक जीवन में, सामाजिक जीवन में, राष्ट्र जीवन में स्थाई बनाना है, ऊर्जा से भर देना है, निरंतर नई ऊर्जा से भरना है। सबके प्रयास से ही भारत खेलों में वो ऊंचाई प्राप्त कर सकेगा, जिसका वो हकदार है. मेरे प्यारे नौजवानों, हमें इस अवसर का फायदा उठाते हुए अलग-अलग प्रकार के स्पोटर््स में महारत भी हासिल करनी चाहिए। गांव-गांव खेलों की स्पर्धाएं निरंतर चलती रहनी चाहिए। इस अवसर पर किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी राजेंद्र सिंह, विकास (भले) चेयरमैन ,महेश बडेसरा, विजय अग्रवाल जिला महामंत्री, जिला अध्यक्ष संदीप फोगाट, जिला महामंत्री सुधीर स्वामी, जगवीर, दुष्यन्त बुमरा, सन्दीप पिचोपा, सुदेश, वीरेन्द्र सिंह, मंजीत पहलवान, मनोज सरपंच, दुष्यंत मंदोली राज वीरेंद्र नेत्रपाल इत्यादि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News