जेजेपी की मजबूत जड़ इनसो मेवात में भी खड़ा करेगी अपना मजबूत संगठन:जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन*

Khoji NCR
2021-02-19 10:26:03

हाईटेक सदस्यता अभियान से इनसो से जुड़ेंगे छात्र* *मेहनती इनसो पदाधिकारियों को जेजेपी में मिलेगी अहम जिम्मेदारी* किसी भी संगठन की जड़ें मजबूत होना बेहद जरूरी होता है और इनसो जेजेपी की मजबू

त जड़ हैं।जेजेपी की स्थापना से लेकर सत्ता तक पहुंचाने में छात्र हित हमेशा सर्वोपरी समझने वाली छात्र इकाई इनसो की अहम भूमिका रही है। कोरोना महामारी में खून की जरूरत को देखते हुए प्रदेशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए, वहीं इनसो के साथियों ने जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचाई। मेवात में भी इनसो के संगठन को मजबूत व योग्य साथियों को जोड़ा जाएगा।यह बात जेजेपी के मेवात जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने इनसो हाईटेक अभियान के आगाज पर खुशी जताते हुए कही। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि हमेशा विपरीत परिस्थितियों में आगे आकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को भी बखूबी निभाने वाली जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (INSO) जल्द हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में हाईटेक सदस्यता अभियान चलाकर लाखों नये युवा साथियों को इनसो के साथ जोड़ेगी। पुराने मेहनती साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारियां देने के साथ-साथ इनसो पदाधिकारियों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जी व प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में इनसो ने जो अपनी नई वेबसाइट www.insoofficial.org व एप्लीकेशन लॉन्च की हुई है उसके जरिये भी कई राज्यों से युवा साथी इनसो से जुड़ रहे है। जिला मेवात में मेहनती व कर्मठ जिलाध्यक्ष साकिर हुसैन सालाहेडी से इनसो से जुड़ने के लिए छात्र संपर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News