भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेगा सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ, एडीसी

Khoji NCR
2021-02-18 12:04:24

तावडू, 18 फरवरी (दिनेश कुमार): अतिरिक्त उपायुक्त डाक्टर मुनीष नागपाल ने बताया कि भविष्य में नागरिकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पात्र लोगों को पारदर्शी व सरलता से मिले इसके लि

जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य तेजी से जारी है। भविष्य में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही पात्र नागरिकों को योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिलेगाए इसलिए नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र जरुर बनवाएं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक लगभग 2 लाख 12 हजार 5 लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। जिला में परिवार पहचान पत्र का 84 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही परिवार पहचान पत्र का शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर में जाकर परिवार पहचान पत्र निशुल्क बनवा सकते है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं और जल्द ही शतप्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि समय.समय पर परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य की समीक्षा की जा रही हैए वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं निगरानी रखे हुए हैं और साथ में फीडबैक लेते हैं। परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है। ये सभी स्वयं का परिवार पहचान पत्र बनाने के साथ.साथ आमजन को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News