आगामी महीनों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया सभी ब्लॉकों की खण्ड़ स्तर पर मीटिंग आयोजित कर कर रहे हैं ।

Khoji NCR
2021-02-17 12:13:51

खोजी एनसीआर साहून ख़ान नूंह जिसमें ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्राचार्य ,हेड मास्टर के साथ-साथ ब्लाक के सभी पीजीटी शामिल हो रहे हैं । आज श्री दयानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका म

ें आयोजित मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में सभी अध्यापक विशेष तरीके से तैयारी करवाएं ।जिस किसी विषय का सिलेबस हो नहीं पाया है वह चुनिंदा सिलेबस को तय करके उसके ऊपर बच्चो की पकड़ बनवाये। इसके साथ -2 आप सभी पीजीटी बच्चों के प्रतिदिन लेखन अभ्यास के लिए टेस्ट लेना सुनिश्चित करें और ज्यादा से ज्यादा बच्चे को पेपर का अभ्यास करवाए। इसी के साथ बच्चों के ग्रुप बनाकर पढ़ाई करवाये। अपनी कक्षा के कमजोर बच्चो को पहचानकर उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाए । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे उसके लिए सभी अध्यापक तैयारी करें खुद के क्वेश्चन पेपर बनाकर बच्चों से प्रतिदिन टेस्ट ले। जिला विज्ञान विशेसग विजय प्रतीक ने बताया कि वह बच्चों को पेपर अटेंड करने के तरीके बताएं इसी के साथ -2 बच्चों को सिलेबस का रिवीजन पूरा करवा दें । इसके साथ ध्यान रखें किस-2 चैप्टर में कितने नम्बर का पेपर आएगा।मुख्य चैप्टरों को फोकस बनाकर बच्चों की तैयारी करवाएं ताकि आगामी परीक्षा में जिले का परिणाम बेहतर हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिस विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत आएगा उनको जिला स्तर पर विशेष सम्मान दिया जाएगा एवम जिस विद्यालय का बच्चा बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में आएगा उस स्कूल को उपायुक्त महोदय द्वारा भी डीसी कोष से 15 लाख का विशेष बजट दिया जाएगा। इसलिए सभी अध्यापकों से विशेष गुजारिश

Comments


Upcoming News