मोहम्मद लतीफ सर्वसम्मति से बने पुन्हाना बार के प्रधान।

Khoji NCR
2021-02-15 11:53:23

पुन्हाना, कृष्ण आर्य सोमवार को पुन्हाना बार एसोसिएशन का चुनाव कराया गया। जिसमें मोहम्मद लतीफ ऐडवोकेट गुलालता को सर्वसम्मति से पुन्हाना बार का प्रधान चुना गया। जबकि प्रमोद मंगला को वरिष्ठ

पप्रधान, हारून सिंगार को सचिव, वारिश को संयुक्त सचिव, शेर मोहम्मद को खजांची और शकील जहटाना को लाईब्रेरियन चुना गया। इस मौके पर वरिष्ठ वकील अखतर हुसैन, हारून ऐडवोकेट बिछौर ने कहा कि काफी समय से पुन्हाना बार एसोसिएशन की कमेटी नही थी। वकीलों की समस्याओं को उठाने के लिए एसोसिएशन की जरूरत होती है। सभी वकीलों ने मोहम्मद लतीफ गुलालता को प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना है। उनका कहना है कि पुन्हाना में करीब 120 गांव हैं और बार में करीब 75 वकील प्रेक्टिस करते हैं। नवनियुक्त प्रधान मोहम्मद लतीफ ने उसे सर्वसम्मति से चुने जाने पर सभी वकीलों का धन्यवाद किया है। उन्होने कहा कि पुन्हाना को उपमंड़ल बने करीब सात साल हो गए हैं लेकिन अभी तक यहां उपमंडल स्तरीय अदालत शुरू नहीं हुई है। जिसकी काफी समय से वकीलों की मांग चल रही हैं वह बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकीलों के सहयोग से उपमंडल अदालत सहित अन्य वकीलों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगा। इस मौके पर हारून बिछौर, शेरमोहम्मद बीसरू, अखतर झारोकड़ी, लियायकत, नईम, हबीबुर्रहमान, परशुराम, अजय मिततल, नियाज मोहम्मद, हबीब अकरम, रूकमुद्दीन, शेकुल हसन, महेश कुमार, कासिम , मोहसिन, फारूख, सरपफराज, गुलाम नबी सहित काफी वकील मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News