वार्ड नंबर 5 पशु पैठ के सामने पानी की लाइन नहीं होने से वार्ड वासी परेशान, महिलाओं को पानी लाने में हो रही है भारी परेशानी।

Khoji NCR
2021-02-15 11:51:38

जल जीवन मिशन योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ रही है अधिकारी मौन चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:- एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन नामक अभियान चलाकर लोगों को पा

ी देने के लिए कृत संकल्प है। वही फिरोजपुर झिरका का जन स्वास्थ्य विभाग शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित पशु पैठ के सामने पीने की पानी की लाइन नहीं बिछाकर लोगों को दूरदराज इलाके से पानी लाने को मजबूर कर रहा है। इसे अधिकारियों की उदासीनता कहें या सरकार का दोगलापन जिससे लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है जबकि कुछ दूरी पर सरकारी नौकरी में आला अधिकारियों के घरों पर पीने की पानी की लाइन को विभाग द्वारा पर्सनल डाला गया है। लोगों का आरोप है कि विभाग में केवल पहुंच वालों की सुनवाई होती गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है । शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित पशु पैठ कॉलोनी में पीने के पानी की लाइन नहीं होने के चलते वार्ड वासी वह महिलाओं को पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वार्ड निवासी बिजेंद्र, नरेश, खेमचंद, श्यामलाल और वार्ड पार्षद राहिल खान का कहना है कि उन्होंने लगातार जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस गली में पानी की आपूर्ति के लिए लाइन डालने का अनुरोध विभाग के अधिकारियों से किया है परंतु अधिकारी नगर नगर पालिका से परमिशन ला कर दो, इस बात को कह कर खानापूर्ति कर देते हैं जबकि वार्ड वासियों का कहना है कि उनके पास मकान के नक्शे, नगर पालिका की एनओसी यहां तक कि हाउस टैक्स अदा करने की रसीदें भी हैं। उसके बावजूद भी विभाग और नगर पालिका दोनों गुमराह करने पर उतारू है । वार्ड वासियों का कहना है कि अगर हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन बस गुरुग्राम अलवर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं रहेंगे। जिसका जिम्मेदार जन स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका फिरोजपुर झिरका होगी।

Comments


Upcoming News