सीएमजीजीए प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता ने समीक्षा के दौरान दिए अधिकारियों को निर्देश

Khoji NCR
2021-02-02 12:10:21

सोनू वर्मा ---------------------------------------------------------- नूूंह। सीएमजीजीए प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कॉफें्रस के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल प

रोजेक्ट, पीएनडीटी/एमटीपी, पोक्सो एक्ट, सक्षम एवं सीएम विंडो सहित अन्य विकासपरक योजनाओं की समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। डॉ. गुप्ता ने अधिकारियों को नौ फरवरी तक सभी विभागों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना एवं निर्देशानुसार कार्यालयों में पेपर रहित कार्य होने चाहिए। उन्होंने सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का शीघ्र निवारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों का निपटारा करने के दौरान शिकायतकत्र्ता की संतुष्टि होनी चाहिए। इसके अलावा पोर्टल को भी साथ-साथ अपडेट रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि ई-ऑफिस के कार्य करना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है, जिसके तहत पेपरेलेस कार्य करना होता है। इसमें फाईलों की मूवमेंट ऑन लाईन होती है। उन्होंने निर्देश दिए प्रत्येक सप्ताह में प्रति यूजर कम से कम 10 फाईल ई-ऑफिस के तहत मूव होनी चाहिए। डॉ. गुप्ता ने ई-ऑफिस, वन स्टॉप सेंटर, पोक्सो एक्ट और सक्षम योजना के तहत जिला में किए जा रहे प्रयासों पर भिवानी जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों की तारीफ कर बधाई दी। डॉ. गुप्ता ने लिगांनुपात में और अधिक सुधार के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को पीएनडीटी एक्ट के तहत आपसी सामंजस्य के साथ छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेशभर में बेहतर ढंग से कार्य हो रहा है, परिणाम स्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात 922 पहुंच चुका है, लेकिन इसे 950 तक जरूर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर पर मिलनी वाली मदद के बारे में महिलाओं को जागरूक करें ताकि कोई भी पीडि़त जरूरतमंद महिला वहां से पुलिस या कानूनी मदद ले सके। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल खोलने के निर्देश दिए। डॉ. गुप्ता ने अंत्योदय सरल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए लोगों को निर्धारित समयावधि के तहत योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। सरल केंद्रों पर लोगों का अनावश्यक रूप से अधिक समय न लगे। डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिए कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों कर कड़ी मेहनत करवाई जाए ताकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर आ सके। उन्होंने ऑन लाईन पोर्टल उम्मीद की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को इस पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। सीएम विंडो पर शिकायत लंबित न रहें। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, नगराधीश जयप्रकाश, सीएमजीजीए धनश्री, डीआईओ नदीम अख्तर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News