ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, ट्रैवेल पैकेज लेते वक्त जरूर क्लीयर कर लें ये बातें

Khoji NCR
2022-01-31 15:03:40

कई बार ट्रिप में आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने का बजट मैनेज करते-करते ऐसा लगता है कि बेहतर होता कि पैकेज ही ले लिया होता किसी अच्छी ट्रैवल कंपनी का। बेशक टूर पैकेज, ट्रैवल से जुड़ी काफी सारी दिक्कत

ं का कारगर समाधान हैं लेकिन कई बार ये सुविधा ठगे जाने का भी एहसास कराती है। तो आप इस तरह के झंझट, बवाल में न फंसे इसके लिए अच्छा होगा पैकेज लेते समय, टूर एजेंट से कुछ बातें साफ शब्दों में पूछ लें। फिर चाहे ऑनलाइन बुक करा रहे हों या ऑफलाइन। पैकेज लेने से पहले कर लें ये जरूरी इन्क्वायरी 1. वेबसाइट पर दी गई पैकेट की कीमत में किसी तरह का हिडेन चार्ज तो शामिल नहीं। 2. पैकेज में ठहरने, आने-जाने, खाने-पीने में से क्या-क्या चीज़ें शामिल हैं। 3. कौन-कौन सी जगहें इस पैकेज में कवर की जा रही हैं और अगर किसी टूरिस्ट प्लेस पर एंट्री फीस देनी होगी तो वो पैकेज में शामिल है या अलग से देना होगा। 4. पैकेज में किसी तरह के चेंजेस होने पर अलग से पैसे देने पड़ेंगे क्या? 5. क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे चुकाने पर अलग से ट्रांजेक्शन फीस तो नहीं देनी होगी? 6. यात्रा का दिन अपने अनुसार चुनने की सुविधा है या नहीं? 7. फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले हैं तो वो नॉन स्टॉप है या कनेक्टिंग है। अगर कहीं कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो गई तो इसकी भरपाई कौन करेगा। 8. डेस्टिनेशन पहुंचने के बाद पिकअप की सुविधा होगी या नहीं और अगर है तो गाड़ी एसी होगी या नॉन एसी? 9. पैकेज में दिए गए डेस्टिनेशन की जगह कोई अपनी पसंद की जगह घूम सकते हैं या नहीं? 10. पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, डिनर की क्या व्यवस्था रहेगी और अपनी पसंद का खाना खाना हो तो उसकी क्या सुविधा रहेगी। 11. टूर गाइड मिलेगा या नहीं? 12. ट्रैवल से जुड़े जरूरी दस्तावेज खुद जमा करने होंगे या एजेंसी करेगी। 13. पैकेज में मेडिकल इश्योरेंस कवर है या अलग से लेना होगा? 14. इंश्योरेंस प्लान में लगेज और पासपोर्ट लॉस कवर है या नहीं? ये सारी चीज़ें एजेंट से पूछने के बाद ही आपको पैकेज बुक कराना चाहिए। फिर चाहे आप ग्रूप में जा रहे हों या फिर सोलो।

Comments


Upcoming News