हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया उद्घाटन।

Khoji NCR
2021-12-17 13:31:24

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनायें लागू की गई है। उन्होंने संबंधित विभागों

को निर्देश दिये कि वे इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। गुप्ता बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का उद्घाटन करने उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक भी उनके साथ उपस्थित थे। मेले के दौरान 205 लाभार्थियों को 18 विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई। गुप्ता ने मेले में सभी बैंको को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि बैंकों द्वारा लोन के लिये लाभार्थियों से मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज ले लिये जायें ताकि बाद में उन्हें बैंकों के चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने बैंको को ये भी निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि की चैक लिस्ट स्टाॅलों पर चस्पा की जाये ताकि लोग आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेजों को जमा करवा सकें। उन्होंने बैंको को अब तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के दौरान ऋण के लिये किये गये आवेदनों की संख्या सहित स्वीकृत किये गये मामलो और लंबित पड़े मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये। बरवाला के एक वरिष्ठ नागरिक राज सिंह ने गुप्ता को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु को सही ढंग से नहीं भरा गया, जिस कारण उन्हें बुढ़ापा पेंशन के लिये आवेदन करते समय दिक्कत आ रही है। इस पर गुप्ता ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को परिवार पहचान पत्र में आयु को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वंरोजगार से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण देना आवश्यक हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बरवाला में भी एक रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिये एक प्रस्ताव उन्हें भिजवायें। उन्होंने मेले में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिये लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्हें बताया गया कि बरवाला में 270 पंजीकृत स्वयं सहायता समूह है, जिससे 2900 महिलायें जुड़ी हुई हैं। उन्हें बताया गया कि मिशन द्वारा ऐसी महिलाओं को आजीविका कमाने के लिये प्रशिक्षण के साथ-साथ अपना काम शुरू करने के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने में भी सहायता की जाती है। इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, बीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News