नई दिल्ली, में आज अफगानिस्तान की टीम को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। अफगानिस्तान का ये मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो फिर कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जब
कि अफगानिस्तान की जीत उसको सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखेगी, क्योंकि टीम का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। हालांकि, इस मैच के नतीजे के बाद भारतीय टीम के नतीजे पर भी सभी की नजरें होंगी। ऐसे में इस अहम मैच से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये मीडिया मैनेजर ने कहा है कि टीम पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पहले अफगानिस्तान के मीडिया मैनेजर अब्दुल्ला खान पख्तनी ने कहा है कि मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम पर कोई बाहरी दबाव नहीं है और वे स्थिति को वैसे ही देखेंगे जैसे उनके सामने आएगी। सुपर 12 चरण के अपने अंतिम ग्रुप 2 मैच में रविवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। अफगानिस्तान से ज्यादा भारतीय टीम अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रही होगी, क्योंकि अफगानिस्तान के जीतने के बाद ही भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल पाएंगे और हारने पर बंद हो जाएंगे। पख्तनी ने टूर्नामेंट के अहम मैच से पहले एएनआइ से बात करते हुए कहा, "नहीं, हम पर कोई दबाव नहीं है, हम इसे मानते हैं और इस खेल में किसी अन्य खेल की तरह ही उतरेंगे और स्थिति के अनुसार योजना बनाएंगे। हम पर कोई बाहरी दबाव नहीं है, क्योंकि हम अपनी जरूरतों और जरूरतों के हिसाब से खेलते हैं, हम वही करेंगे जो हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा है और जो हमें सूट करता है।" भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से अफगानिस्तान पर निर्भर है। नबी की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने का कोई मौका पाने के लिए न्यूजीलैंड को हराने की जरूरत है। अगर अफगानिस्तान की टीम कीवी टीम को हरा देती है, तो भारत को नामीबिया को हराने की जरूरत है और इसके बाद इन तीन टीमों के बीच नेट रन रेट के ऊपर बात आएगी और फिलहाल भारत आगे है।
Comments