आफताब ने बीबीपुर में जनसमस्याएं सुनी, नूंह शहर में दी दीवाली की मुबारकबाद

Khoji NCR
2021-11-06 11:10:41

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने दीवाली के दिन बीबीपुर मोड़ पर पहुंचकर कई गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी और फिर उनका समाधान

करवाया। इसके बाद आफताब अहमद अचानक नूंह शहर पहुंचें और लोगों को बाज़ार में पहुंचकर दीवाली की मुबारकबाद दी। वीरवार को विधायक आफताब अहमद नूंह शहर पहुंचे और लोगों को बाज़ार में उनकी दुकानों व घरों पर अचानक पहुंचकर मुबारकबाद दी। आफताब अहमद ने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर त्यौहार मनाएं और एक दूसरे के साथ खुशियों को बांटे। उन्होंने कहा कि हर पर्व समाज को संदेश देता है कि सभी को मिलजुलकर आपसी प्रेम से रहना चाहिए। त्यौहार हमें सच पर चलने की प्रेरणा देते हैं और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का संदेश देते हैं। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने लोगों को और लोगों ने आफताब अहमद को मिठाई खिलाकर और गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान बाज़ार व शहर में सभी धर्म के लोगों ने आफताब अहमद का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि विधायक हमेशा लोगों के सुख दुख में उनके बीच रहते हैं, आज भी वो लोगों की खुशी में शरीक हुए हैं। दूसरी तरफ विधायक आफताब अहमद नूंह के बीबीपुर मोड़ पहुंचे जहां उनके साथ पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी थे। उन्होंने वहां कई गांवों के लोगों की परेशानियों को सुना और उनका समाधान करवाया। किसानों ने विधायक को बताया कि उन्हें खाद आपूर्ति में परेशानी हो रही है और प्रशासन सुन नहीं रहा है तो आफताब अहमद ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को तुरंत खाद आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने इस मामले में चंडीगढ में एसीएस से भी मिलकर समाधान के लिए कहा था। ग्रामीणों ने कई रास्तों की बत्तर हालातों से विधायक को अवगत कराया तो मौके से ही आफताब अहमद ने अधिकारियों को फोन कर कहा कि सोमवार से काम शुरू कराया जाए, विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि अगर सोमवार को काम शुरू नहीं हुआ तो उन्हें अवगत कराया अगले सप्ताह वो इस मामले में एसीएस से मुलाक़ात करेंगे। आफताब अहमद ने बिजली, पानी, व जिला प्रशासन से जुड़ी समस्याओं को जिला अधिकारियों से बातचीत करके सुलझाने के निर्देश दिए हैं।

Comments


Upcoming News