रोहित, कोहली या राहुल नहीं किस खिलाड़ी के नहीं रहने से टीम इंडिया का ताकत हो जाती है आधी, आकाश चोपड़ा ने बताया

Khoji NCR
2021-11-06 10:43:50

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पिछले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा तो जरूर रखा है, लेकिन इसका फैसला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने

ाले मुकाबले पर पूरी तरह से निर्भर है। अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है और उसके बाद भारत का रन रेट कीवी टीम से बेहतर रहता है तभी उसे सेमीफाइनल खेलने को मिलेगा। बहरहाल टीम इंडिया अपना अगला मैच खेलने की तैयारी कर रही है जो नामिबिया के खिलाफ होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की जो इन दिनों भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के अगुआ हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह ना हों तो इस टीम की ताकत बिल्कुल आधी हो जाती है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इस टीम से एक खिलाड़ी बाहर हो जाता है तो टीम की ताकत बिल्कुल आधी हो जाती है और वो रोहित शर्मा, केएल राहुल या विराट कोहली नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अब तक गजब की गेंदबाजी की है और शानदार शुरुआत दे रहे हैं। वो इ दिनों या तो यार्कर फेंक रहे हैं या फिर धीमी गति की गेंद। अब तक इस टूर्नामेंट में वो कमाल के रहे हैं और मुझे लगता है कि वो कुछ गेंदों लेंथ के ऊपर भी कर सकते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने भारत के चौथे लीग मैच में स्काटलैंड के खिलाफ 3.4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे और एक ओवर मेडन भी फेंका था। बुमराह ने अब तक इस टूर्नामेंट के पिछले 4 मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं और उनका इकानामी रेट 6 के अंदर ही रहा है। स्काटलैंड के खिलाफ 2 विकेट लेकर वो अब भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं और उन्होंने युजवेंद्रा सिंह चहल का रिकार्ड तोड़ा।

Comments


Upcoming News