पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- एम वी एन विश्वविद्यालय में एम वी एन सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा की 16वीं पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्
यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा,कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, विभिन्न संकायो के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण व गैर शिक्षक गणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रो (डा) जे.वी देसाई ने बताया कि एम वी एन परिवार के संस्थापक गोपाल शर्मा जउत्कृष्ट समाजसेवी, धार्मिक व महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनके अनुसार शिक्षा एक पूजा भाव है, जिससे समाज का हर वर्ग व व्यक्ति लाभान्वित होना चाहिए। इसी परिकल्पना के साथ उन्होंने एम वी एन की आधारशिला रखी और हम सब उनके सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे। कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि इस अवसर पर एम वी एन विश्वविद्यालय गांव गांव जाकर समाज की सेवा करता है और अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान का अलख जगाता है। कृषि, फार्मा, लीगल, पैरामेडिकल आदि विषयों की जानकारी व जागरूकता समाज में समय-समय पर करता रहता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीपी राम कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारी गणों के मध्य खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शरीर का विकास मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें देववती,अंकित, उमेश, यादवल्लभ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किएl शीला को उसके काम के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए एंप्लोई ऑफ द ईयर से पुरस्कृत किया गया I इस अवसर पर देवेश भटनागर, डॉ एन पी सिंह, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ मुकेश सैनी, डॉ तरुण विरमानी, कपिल चौहान, सुधीर डुडेजा, डी पी चिमनलाल सहित सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे
Comments