गांव चरखी में 8 नवंबर को लगेगा माइक्रो लीगल सर्विस कैंप

Khoji NCR
2021-11-03 11:49:21

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 03 नवंबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गांव चरखी में आठ नवंबर सोमवार को माइक्रो लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों की आधार कार्ड से संबधित त्रु

टियां दूर करने, श्रम कार्ड बनाने व पेंशन के फार्म भरवाए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिखा यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 8 से 14 नवंबर तक कानूनी सेवाएं सप्ताह मनाया जाएगा। इसी सप्ताह के शुरू में 8 तारीख को गांव चरखी में माइक्रो लीगल सर्विस कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में चरखी व आसपास के गांवों से आने वाले ग्रामीणों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन के आवेदन भरवाए जाएंगे। साथ ही पात्र व्यक्तियों के श्रम कार्ड भी बनवाए जाएंगे। यह कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व बैंक पास बुक होना जरूरी है। लेबर कार्ड के बनने से श्रमिक का दो लाख का नि:शुल्क बीमा हो जाता है। इसके अलावा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएगा। इस आयोजन में जिला प्रशासन व सरकारी विभागों का सहयोग रहेगा।

Comments


Upcoming News