उपायुक्त ने की पत्रकार वार्ता, जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 03 नवंबर, दादरी प्रदेश का नया जिला है और यह शनै: शनै: उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है। यहां ढांचागत व
कास की नई परियोजनाएं शीघ्र ही क्रियान्वन की जाएंगी। जिला का लघु सचिवालय भवन, बाढड़़ा लघु सचिवालय व विश्रामगृह का निर्माण कार्य अगले एक माह में आरंभ होने की संभावना है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने आज अपने कैंप ऑफिस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पानी निकासी का स्थाई समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके लिए वह स्वयं सिंचाई तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह से मिल चुके हैं और उन्हीं के सहयोग से पानी निकालने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अन्यथा इस बार वर्ष 1995 की बाढ़ के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई और हालात विकट हो गए थे। सुपर सकर मशीनें किराए पर मंगवा कर दादरी शहर का पानी निकाला गया है। इसके अलावा मोटरों से भी पानी निकासी का कार्य किया गया। उम्मीद है कि दादरी जनस्वास्थ्य विभाग को जल्दी ही सुपर सकर मशीन मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रेन आठ से पानी निकालने के लिए 35 करोड़ तथा जल निकासी प्रबंधन के लिए 60 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। उपायुक्त ने कहा कि दादरी शहर में पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए एस्टीमेट बना दिया है। उन्होंने कहा कि शहर की जमाबंदी का कार्य नए सिरे से करवाने के लिए राजस्व विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव से अनुमति ली जाएगी। जिससे कि सारा रिकार्ड दुरूस्त हो सके। शहर में प्रोपर्टी आईडी का समाधान करवाने के लिए वह जिला नगर आयुक्त से विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा पशुओं की डेयरियों को आबादी से बाहर किए जाने, नगरपरिषद की भूमि पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने व अन्य विषयों पर भी नगर आयुक्त से मिलकर नई कार्ययोजना बनाई जाएगी। प्रदीप गोदारा ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देकर ही लिंगानुपात में समानता लाई जा सकती है। समाज में मां, बेटी और बहन को पूरी इज्जत दी जाए तो लडक़ी को कोई व्यक्ति बोझ नहीं समझेगा। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में महिलाओं के लिए जल्दी ही एक क्रच बनाया जाएगा, जहां सरकारी काम से आने वाली महिलाएं बैठकर आराम से अपने बच्चों को आहार देना जैसे कार्य कर सकती हैं। उपायुक्त ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओं के आसपास पुलिस गश्त बढाई जाएगी और उनकी सुविधा के लिए पिंक बसें व ऑटो चलवाए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी मीडियाकर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा जिलावासियों के लिए इस पावन त्यौहार पर मंगलकामनाएं कीं। उन्होंने कहा कि जिला के निवासी मिलजुल कर आपसी सौहार्द से दीपावली का पर्व मनाएं।
Comments