चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- दीपावली के पावन उपलक्ष पर शहर के तिजारा मार्ग स्थित पी डी पब्लिक स्कूल में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने ब
़ चढ़कर भाग लिया व एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुति पेश की। बच्चों का उत्साहवर्धन करने आए अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल के प्रांगण को हिला कर रख दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु नारी शक्तिकरण, नारी का सम्मान, स्वच्छ भारत तथा लुप्त होती जा रही है, देव भाषा संस्कृत को पुनर्जीवित करना था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में फिरोजपुर झिरका के एसडीओ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लियाकत अली ने शिरकत की तथा स्कूल के प्रबंधक अनिल गोयल ने भी बच्चों का सम्मान बढ़ाते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वर्ष 2020- 2021 में टॉपर रहे वंश तायल पुत्र मनोज तायल को सम्मान स्वरूप लैपटॉप दिया और रिया व आशुतोष को भी सम्मानित करते हुए आईपैड सम्मानित तौर पर भेंट स्वरूप दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता गर्ग ने भी बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि जैसे अर्जुन का लक्ष्य तोते की आंख थी। उसी प्रकार बच्चों का भी एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित करें इस मौके पर छगन लाल शर्मा, मनोज तायल अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा स्टाफ के सदस्य राजेश,सिंगला,हिमांशु,तोरण,नेत्रपाल,अखिल,अनमोल,श्वेता महेश्वरी,प्रीति,ज्योति,रविकांत शर्मा,विधि,ललिता,पालक,सुजाता आदि मौजूद रहे।
Comments